आठ किमी पैदल चलकर महिला को पहुंचाया अस्पताल
गोपेश्वर। सड़क निर्माण कार्य लंबित होने से कुर्सी की पालकी में आठ किमी पैदल चलकर बीमार को सड़क तक पहुंचाना चमोली जिले के ईराणी गांव के ग्रामीणों की मजबूरी बन चुका है। शनिवार को गांव की ही 25 वर्षीय जमुना देवी की तबीयत अचानक खराब हुई तो ग्रामीण आठ किमी की पैदल दूरी तय कर उसे पगना तक लाए। यहां से वाहन के जरिए 25 किमी दूर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। महिला के स्वास्थ्य में अब सुधार है।
पिछले दिनों क्षेत्र में भारी बारिश होने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त है। आज भी इस क्षेत्र के ईराणी, पाणा, झींझी समेत 12 से ज्यादा ऐसे गांव हैं, जहां सड़क निर्माण कार्य वर्षों से लंबित होने के कारण ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण शासन और प्रशासन के चक्कर काटने को मजबूर हैं। सड़क न होने से सबसे ज्यादा दिक्कतें बीमारों को अस्पताल पहुंचाने में आ रही है।
ईराणी के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य वर्षों से लंबित है। तीन से अधिक स्थानों पर पुल निर्माण होने हैं। पुल निर्माण न होने से ईराणी गांव तक सड़क आज तक नहीं पहुंच पाई है। चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा कि सड़क निर्माण पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश पहले भी दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा बीमारों की सेवा करने वाले ईराणी गांव के युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।