बंद हुआ बीएड संकाय तो होगा आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में चल रहे स्ववित्त पोषित बीएड संकाय के बंद हाने पर छात्र संघ पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि बीएड की कक्षाओं को निरंतर चलाने के लिए सरकार को मदद करनी चाहिए।
छात्र संघ पदाधिकारियों की ओर से महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में बीएड संकाय को बंद करने की साजिश चल रही है, जो छात्र हित में नहीं है। इसके लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था सरकार द्वारा की जानी चाहिए साथ ही महाविद्यालय में संचालित स्ववित्त पोषित बीएड को राज्यपोषित बीएड में परिवर्तित किया जाना चाहिए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि इन मांगों पर कार्रवाई न होने की स्थिति में छात्रसंघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सोहन राजा, वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष – सलोनी, जयदीप बिष्ट, विवि प्रतिनिधि शालिनी कंडारी, उमेश टम्टा, सोनाली, सिमरन व आर्यन आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे।