कोटद्वार-पौड़ी

जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़े युवा : पारी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी गढवाल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा तीन दिवसीय “युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, पौड़ी में किया गया। इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी ने युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने शिरकत की। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा अपने जीवन मे सत्यता, चरित्र और आत्मविश्वास को बनाये रखेगे तो निश्चित रूप से अपने जीवन मे सफल होगे। उन्होने कहा कि युवा हमारे देष का भविष्य है और युवा कौशल से परिपूर्ण होगा तो हमारा देश विकास की एक नई इबारत लिखेगा। पुलिस विभाग से आयी सब इस्पेक्टर टीना रावत ने साइबर क्राइम के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुये युवाओं को बताया कि सोशल मीडिया को केवल मनोरंजन तक ही सीमित रखा जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर अपनी सारी जानकारी देना गलत है और इससे बचना चाहिये। उन्होने युवाओं से अपील की कि वे अपने सोशल मीडिया एकाउण्ट पर “सेव गार्ड” लगाकर रखें। उन्होने बताया कि धोखाधडी या साइबर अपराध के लिए 1930 और पुलिस सहायता के लिए 112 नम्बर पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है। उन्होने “गौरा शक्ति एप” और महिलाओं के प्रति होने वाली ंिहंसा के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। बता दे कि बीते गुरूवार को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुुभारंभ किया गया था। जिसमे जनपद के विकासखण्ड पौड़ी, कोट, पाबौ, थलीसैण, कल्जीखाल, जयहरीखाल और दुगडडा के 40 युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी पीटर मैसी ने जहाँ युवाओं को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के गुर सिखाये वही मीडिया कर्मी राकेश रमण शुक्ला ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वर्षों मे हुयी प्रगति पर चर्चा की। जिला विधिक सेवा प्रधिकारण के सचिव सीनीयर सिविल जज अकरम अली ने युवाओं को उनके कैरियर मे आने वाली बाधाओ से निपटने के बारे में जानकारी देते हुए प्राधिकरण द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। युवाओं में मानसिक अवसाद और बढ़ते तनाव को दूर करने के उपाय बताते हुए रमन रावत पोली ने नषे के प्रभाव पर भी युवाओ से जानकारी साझा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली द्वारा किया गया। जिसमे विभिन्न विषयों पर गीतो के माध्यम से उनके द्वारा युवाओ को संवेदित किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम के संयोजक जिला युवा अधिकारी शैलेष भट्ट ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं के अन्दर नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गयी साथ ही उन्होने युवाओ से अपेक्षा भी की कि अपने समुदाय के विकास और समाज मे फैली सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के लिए युवा आगे आयेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी प्रशिक्षाणाथियों को प्रशस्ति पत्र और पुरूस्कार वितरित किये गये। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अजय कुमार द्वारा प्रषिक्षण में सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!