तीन दिनी मौन पालन प्रशिक्षण शुरू
चम्पावत। सीमांत तामली गांव में तीन दिनी मौनपालन शुरू हो गया है। ग्रामीणों को प्रशिक्ष्ज्ञण एसएसबी पंचम वाहिनी और मौन पालन केंद्र ज्योलीकोट की ओर से दिया जाएगा।
सोमवार को एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट हरीश जोशी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार दिए जाने के मकसद से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी प्रशिक्षणार्थियों का अंतिम मूल्यांकन कर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रशिक्षण में मौन प्रशिक्षक हरीश चन्द्र डाबरिया, पीएस कंवल, एसएचओ सुमन पंडित, प्रधान सरिता देवी, पुष्कर सिंह, एसएसबी के समवाय प्रभारी निरीक्षक रिगजिन, एन बर्मन, संजीव कुमार नाथ, श्याम दत्त भट्ट, विनोद चंद मौजूद रहे।