गैरसैंण बजट सत्र के लिए बनेगी अस्थाई जेल, सीसीटीवी से होगी निगरानी
चमोली। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र की सुरक्षा तैयारियां शुरू हो गई है। यहां अस्थाई जेल बनाने के साथ ही वाच टावर लगाए जाएंगे। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से सत्र के दौरान निगरानी की जाएगी। विधानसभा से बाहर के आसपास के इलाके को चार जोन और सात सेक्टर में बांटा गया है। बजट सत्र की सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर मातहतों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से चिह्नित बैरियर को समय पर तैयार करने के निर्देश दिए साथ ही संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए जिम्मेदारी तय की है। एसपी डोबाल ने बताया कि मालसी, जंगल चट्टी में अस्थाई जेल स्थापित की जायेगी।
गैरसैंण में प्रदर्शनकारियों के जुटने की संभावना
बजट सत्र के दौरान छात्र , बेरोजगारों के प्रदर्शन की सम्भावना है। देहरादून में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज को देखते हुए विभिन्न संगठनों और बेराजगारों के सत्र के दौरान गैरसैंण पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली, अंकिता भंडारी प्रकरण समेत अन्य संगठन और राजनैतिक दल भी सत्र के दौरान गैरसैंण में प्रदर्शन कर सकते हैं।