जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल के स्वयं सेवियों की ओर से क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को एनएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि एनएसएस हमें बेहतर जीवन जीने की सीख देता है।
ग्राम सभा सुंद्रोली में आयोजित महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्रधानाध्यापक विजय पाल सिंह व कार्यक्रम अधिकारी डा. महेश चंद्र आर्य ने किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को बेहतर जीवन व्यापन के तीरके बताता है। शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होती है। अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने गांव के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लगाए गए पौधों की निराई गुड़ाई भी की। इस मौके पर ग्राम प्रधान महावीर सिंह, डा. भारती, डा. मनोज नौटियाल, डा. मीरा, डा. विपिन तिवारी आदि मौजूद रहे।