पिथौरागढ़। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में नियमावली न बनने से नाराज शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश रखा व प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नियमावली नहीं बनाने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी। शनिवार को डायट में प्रशिक्षकों ने नियमावली बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा वर्ष 2013 में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थानों के पृथक कैडर का शासनादेश जारी हुआ। जिसके आधार पर डायट शिक्षक प्रशिक्षकों का 90 प्रतिशत वेतन केंद्र से आहरित होता है। कहा इसके तहत नियमावली अभी तक नहीं बन पायी है। मंत्री बार – बार आश्वासन देते रहे हैं।इसके बावजूद अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। राज्य सरकार एनसीटीई के मानकों को मानने के लिये बाध्य है। इन मानकों की अवहेलना नहीं की जानी चाहिए। डायट पिथौरागढ़ डीडीहाट के टीईएफ संयोजक ड. जीएस धपोला ने कहा कि नियमावली यदि शीघ्र नहीं बनीं तो फोरम निदेशालय में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा । इस अवसर पर आरके साहू, जेबी मिश्र, आरके पाठक, डा़ममता खोलिया , सीएस मखौलिया शामिल रहे।