टीएचडीसी में मनाया गया 52 वा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

Spread the love

चमोली। टी एच डी सी पीपलकोटी में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष कार्याकारी अधिकारी आऱएऩ सिंह ने किया । उन्होंने परियोजना कर्मियों को कार्यस्थल में सुरक्षा के प्रति सजगता की शपथ दिलाते हुये कहा कि बिना सुरक्षा मानकों को अपनाए हुए कार्य करना दुर्घटना को आमंत्रण देना जैसा है। क्योंकि छोटी-छोटी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है उन्होंने परियोजना के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों से आह्वान किया कि सुरक्षा के सभी मांनको का उचित अनुपालन के अनुसार ही कार्य को संपादित किया जाना चाहिए , इस अवसर पर महाप्रबंधक सिविल अनिरुद्घ बिश्नोई ने भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्य स्थलों पर बहुत ही सतर्कता के साथ से कार्य किया जाना चाहिए।परियोजना के सुरक्षा सलाहकार (राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद उत्तराखंड चेप्टर) के सदस्य एस़के़ भटनागर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दैनिक एवं निजी कार्यों में सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की, इस अवसर पर महाप्रबंधक विद्युत एवं संचार बी़पी़ रयाल, अपर महाप्रबंधक जी़एस़ बिष्ट, पी़एस़ रावत, एस के त्यागी, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन एस़बी़ प्रसाद, उप प्रबंधक जनसंपर्क यतबीर सिंह चौहान, सुरक्षा विभाग के अधिकारी एस पी सिंह, पी एन ममगाई आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *