दो पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली पुलिस श्रीनगर ने चेकिंग के दौरान एक वाहन में दो पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि ग्राम भट्टीसेरा में चेकिंग के दौरान वाहन से दो पेटी (96 पव्वे) अवैध शराब बरामद की गई। इस दौरान वाहन में सवार आरोपी प्रदीप सिंह निवासी नवासु खेड़ाखाल, रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि आरोपी शराब को होली पर्व के दौरान आसपास के गांव में बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय भट्ट, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र आदि शामिल रहे। (एजेंसी)