लोहाघाट के छिड़ाखाल गांव में पानी को हाहाकार
चम्पावत। लोहाघाट के छिड़ाखाल में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग हैंडपंप के सहारे पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं। हर घर नल हर घर जल योजना से भी यहां के लोग वंचित हो गए हैं। विकास खंड लोहाघाट के छिड़ाखाल में वर्षों से लोग पेयजल समस्या के निदान की मांग कर रहे हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। युवा अशोक सिंह, मदन सिंह आदि ने बताया कि हर घर नल हर घर जल योजना तो सरकार कह रही है। लेकिन अभी तक गांव को कोई फायदा नहीं हुआ है। लोगों ने बताया कि बारिश न होने के कारण कई पेयजल स्रोत सूख गए हैं। अब हैंडपंप में भी घंटों लाइन लगाने के बाद नंबर आता है। उन्होंने जल्द क्षेत्र में पेयजल के लिए योजना बनाने की मांग उठाई है। जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि खालगढा और छिड़ाखाल के करीब 40 से अधिक परिवारों को किमतोली लिफ्ट पेयजल योजना से जोड़ा जाएगा। अभियंता ने बताया कि पेयजल स्तर में गिरावट आने के कारण हैंडपंप में भी आपूर्ति कम हो गई है। जिससे पानी खिंचने में मेहनत करनी पड़ रही है।