होली मिलन कार्यक्रम में महिलाओं को नवाजा

Spread the love

 

नई टिहरी। उत्तराखंड महापंचायत ने छोटी होली पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। महिला दिवस के उपलक्ष्य में होली मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं और बोर्ड परीक्षा में बेहतर स्थान बनाने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंगलवार को शिव दुर्गा मंदिर ढालवाला में प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला की अध्यक्षता में उत्तराखंड महापंचायत होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ब्रह्मचारी केशव स्वरूप ने कहा कि होली मिलन हम सबका भाई-चारे एंव मिलन का त्योहार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने कहा कि होली का त्योहार हमें जीवनभर भाई-चारे से जीना सिखाता है। इस अवसर पर दूर दराज क्षेत्रों से होली मिलन पर एकत्रित हुये लोगों ने आपस में रंग-गुलाल लगाकर मिठाइयां बांटकर होली की शुभकामनायें दीं। होली मिलन में गढ़वाली लोक गीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों दी गईं। मौके पर उत्तराखंड महापंचायत ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली आशा, आंगनबाडी वर्कर, महिला समाख्या में काम करन वाली महिलाओं और बोर्ड की परीक्षाओं में उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाली 20 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। होली मिलन कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य महंत मनोज, महंत जगदीश, उत्तम चंद रमोला, उत्तराखंड महापंचायत के अध्यक्ष गजेंद्र कंडियाल, कार्यकारी अध्यक्ष ड धीरेंद्र रांगड, संरक्षक रमाबल्लभ भट्ट, भगवती प्रसाद रतूड़ी, महिपाल बिष्ट, शिव प्रसाद बहुगुणा, योगेश राणा, हिमांशु बिजल्वाण, बीना जोशी, दिनेश कोठारी, शुशील नौटियाल,ब्रहमानंद भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *