भू-कानून व मूल निवास प्रस्ताव के समर्थन में गांधी पार्क में हस्ताक्षर अभियान
देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के आह्वान पर आगामी विधानसभा सत्र में भू-कानून और मूल निवास का प्रस्ताव लाने करने को लेकर गांधी पार्क में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, महासचिव रामलाल खंडूड़ी और प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के बाद यह हस्ताक्षर युक्त बैनर जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा। जिससे सरकार इसका संज्ञान ले और राज्य हित में इसे लागू करे। इस अभियान का उद्देश्य सरकार पर इस मुद्दे पर दबाब बनाना है। गांधी पार्क में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की पूर्व घोषणा के अनुसार हस्ताक्षर अभियान शुरू हो गया था। राज्य आंदोलनकारी एक साथ हाथों में तख्तियां लेकर धामी सरकार भू-कानून लागू करो, मूल निवास लागू करो के नारे लगाते रहे। हस्ताक्षर अभियान दोपहर तक चला। इसके बाद बैनर को अपर तहसीलदार जसपाल राणा को सौंपते हुए उसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचाने की अपील की गई। हस्ताक्षर अभियान में केशव उनियाल, पुष्पलता सिलमाना, उर्मिला भट्ट, सुलोचना भट्ट, विक्रम भंडारी, युद्घवीर सिंह चौहान, सुरेश नेगी, जयदीप सकलानी, थामेश्वर कुकरेती, मोहन रावत, बीना थपलियाल, राधा तिवारी, अरुणा थपलियाल, बीर सिंह रावत, सुरेश कुमार, विनोद असवाल, सतेन्द्र नोगांई, प्रमोद मंद्रवाल, सतेन्द्र भंडारी, सुमित थापा, हरी सिंह मेहर, नवीन कुकरेती, प्रभात डंडरियाल, राम गौड, रजनी रावत, तारा पांडे, लक्ष्मी बिष्ट, कमला भट्ट, सुलोचना गुसाईं, बसंती रावत, यशोदा ममगाईं, भारती रतूड़ी, विमला शर्मा, कुसुम घिल्डियाल, रेखा गोयल, संगीता बिष्ट, रामेश्वरी रावत, यशोदा मठवाल, पदमा मेहरा, धर्मपाल रावत, राजेश्वरी चमोला, नरेश गोयल, प्रताप सिंह रावत आदि मौजूद रहे।