श्रवण लीला का मंचन देख बहने लगी अश्रुधारा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सिद्धबली नारी शक्ति की ओर से शिवपुर क्षेत्र में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। प्रथम दिन श्रवण लीला, नारद मोह का मंचन किया गया। इस दौरान श्रवण लीला का मंचन देख दर्शक भावुक हो उठे।
शिवपुर में आयोजित रामलीला का शुभारंभ पार्षद ज्योति सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। नाटक में श्रवण कुमार द्वारा माता-पिता की सेवा और भक्ति का विश्व में सर्वोत्तम उदाहरण दिया गया। जो अपने अंधे माता-पिता को कंधे पर उठाकर तीर्थ यात्रा पर ले जाता है और अपना फर्ज अदा करता है। रामलीला के मंचन के दौरान अनजाने में महाराजा दशरथ के हाथों श्रवण कुमार का वध हो जाने के दृश्य को बड़े मार्मिक रूप से दिखाया जाता है, जिससे मौजूद दर्शकों की आंखों से अश्रुधारा बहने लगती है। पुत्र-वियोग पर श्रवण कुमार के अंधे माता-पिता राजा दशरथ को श्राप देते हुए कहते हैं कि जिस प्रकार हम पुत्र वियोग में अपने प्राण त्याग रहे हैं, उसी पुत्र वियोग में तू भी अपने प्राण त्यागेगा। रामलीला आयोजक मालती गौड़ ने बताया कि रामलीला देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।