प्रदेश कार्यकारिणी गठन में शिथिलता पर नाराजगी
नई टिहरी। मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा कि संघ की नई प्रदेश कार्यकारिणी गठित करने की कार्यवाही तेज की जानी चाहिए। महानिदेशालय स्तर पर इसे लेकर बरती जार रही शिथिलता पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सावित्री देवी ने कहा कि संघ को एक करने के लिए विभिन्न जिला इकाइयों के पदाधिकारियों द्वारा शासन के अधिकारियों तथा महानिदेशालय स्वास्थ्य के अधिकारियों से वार्ता की गई और वर्तमान में चल रही प्रांतीय कार्यकारिणी को भंग करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज देकर राजकीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर चुनाव को संपन्न करवाने की मांग की गई है। इसके लिए स्वास्थ्य निदेशक की अध्यक्षता में महानिदेशालय स्वास्थ्य देहरादून में संगठन के सभी पदाधिकारियों की बैठक बीती 14 फरवरी को भी हुई। लेकिन खेद का विषय ये है कि 1 माह का समय बीतने के बाद भी अभी तक मीटिंग मिनट्स जारी नहीं हुए हैं। जिस पर की जिला इकाइयों के अध्यक्ष व सचिव का कहना है कि यदि 1 सप्ताह में निर्णय नहीं होता है, तो हमें आंदोलन की रणनीति की ओर बाध्य होना पड़ेगा। नई प्रदेश कार्यकारिणी का जल्द गठन किया जाना चाहिए।