नकल विरोधी कानून मेहनत करने वाले युवाओं के हित में
श्रीनगर में निकाली थैंक्यू धामी पदयात्रा
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर भाजपाइयों ने भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत एवं भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के नेतृत्व में थैंक्यू धामी नाम से आदिति पैलेस से होते हुए श्रीनगर बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों में पदयात्रा निकाली। पदयात्रा का समापन गोला पार्क में हुआ।
इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत ने कहा कि धामी सरकार के द्वारा जो नकल विरोधी कानून बनाया गया है उसकी सब जगह सराहना हो रही है। साथ ही यह कानून ऐसा बनाया गया है कि यदि नकल करते हुए और कराते हुए कोई पकड़ा गया तो उसको जेल की हवा खानी पड़ेगी। जिससे कोई भविष्य में नकल करने की सोच ही नहीं सकता। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो शशांक रावत, जिला प्रभारी विजय कपरवाण, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र धिरवांण ने भी इस कानून को मेहनत करने वाले युवाओं के हित में बताया। मौके पर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पटवाल, गणेश भट्ट, अजब सिंह रावत, हीरालाल जैन, देवेंद्र भट्ट, पंकज सती, सौरभ पांडे, पूजा गौतम, प्रमिला भंडारी, जयंती कुंवर, नगमा तौफीक, विनीत पोस्ती, पंकज रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)