नई टिहरी। चंबा मसूरी फल पट्टी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि होने से काश्तकारों की फसलों और बागवानी को भारी नुकसान पहुंचा है। काश्तकारों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। गुरुवार देर रात को चंबा मसूरी फल पट्टी क्षेत्र के सौड़, काणाताल, जड़ीपानी, ठंगधार, रौसलीखाल में भारी ओलावृष्टि होने से क्षेत्र के काश्तकारों की गेहूं, जो, मसूर, मटर की फसल के साथ पत्ता गोभी, सेब, खुमानी, पूलम, कीवी, आडू, नाशपाति सहित अन्य फलदार पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय काश्तकार धीरचंद रमोला, वीर चंद रमोला, भगवान चंद रमोला आदि काश्तकारों ने बताया कि रात को हुई ओलावृष्टि के कारण उनकी नगदी फसलों के साथ फलदार पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया आजकल फलदार पौधों पर फूल और छोटे-छोटे फल लगे हुये है, लेकिन ओलावृष्टि के कारण फलदार पौधों से फूल और फल टूटकर गिर गये है। जिसके कारण काश्तकारों में मायूसी बनी है। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र का मौके मुआयना कर काश्तकारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। मांग करने वालों में सुभाष चंद, दिलीप चंद, पूर्ण चंद रमोला आदि शामिल हैं।