पहाड़ में गिरे ओले, शहर में खुली निगम की पोल
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश ने बढ़ाई परेशानी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शुक्रवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार को भी चलता रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां ओले गिरते हुए दिखाई दिए। वहीं, कोटद्वार शहर में पानी की निकासी नहीं होने से सड़के तालाब बन गई। इस दौरान बारिश के कारण किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल कभी बर्बाद हो गई थी।
शुक्रवार शाम से बारिश का दौर शुरू हो गया था। शनिवार को भी रूक-रूक कर बारिश होती रही। गुमखाल, लैंसडौन के साथ ही आसमाप के क्षेत्र में ओले भी गिरे। ग्रामीणों ने ठंड से बचने के लिए एक बार फिर गर्म कपड़ों का सहारा लिया। बारिश के कारण जहां खेतों में खड़ी गेहूे की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। वहीं, आम व लीची की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बरसात के पानी की बेहतर निकासी नहीं हो पाई। नतीजा शहर के कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति भी देखने को मिली। बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी।