केदारनाथ सहित हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी
रुद्रप्रयाग। बीते दो दिनों से जनपद में मौसम पूरी तरह बदल गया है। केदारनाथ सहित ऊंची पहाड़ी वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है जबकि मुख्यालय सहित निचले कस्बों में रिमझिम बारिश जारी है। मौसम के बदलाव के चलते हल्की सी ठंडक हो गई है। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण यात्रा तैयारियों में जुटे अधिकारी, कर्मचारी एवं मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीती सांय से मुख्यालय सहित अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है। शनिवार को भी रिमझिम बारिश होती रही। वहीं केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियों का निरीक्षण कर रही टीम को रास्ते में बर्फबारी से दिक्कतें हुईं। केदारनाथ और आसपास के इलाकों में 4 इंच नई बर्फ गिर गई है। आगामी कुछ दिन इसी तरह का मौसम रहा तो केदारनाथ से लिंचौली तक पैदल मार्ग में फिर से बर्फ जमा होगी। जबकि डीडीएमए को दोबारा बर्फ साफ करनी पड़ेगी। इधर, मद्महेश्वर और चन्द्रशिला में भी बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बीती सांय से केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ से लिंचौली तक बर्फ गिर रही है। यात्रा व्यवस्थाओं से संबंधी तैयारी लगातार जारी है।