जी 20 समिट: नेपाल और यूपी से सीमा पर रहेगी पैनी नजर
हल्द्वानी। जी 20 समिट के लिए सुरक्षा इंतजामों की तैयारी को लेकर आईजी ड़ नीलेश आनंद भरणे ने शनिवार को अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। किसी भी संदिग्ध को बिना पूछताछ के एंट्री नहीं देने को कहा गया है। र्केप कार्यालय में शनिवार को हुई बैठक में आईजी ने कहा कि जी-20 समिट को दस दिन का समय शेष रह गया है। उन्होंने एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट और एसएसपी ऊधमसिंहनगर टीसी नाथ मंजू को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। कहा कि नेपाल सीमा पर नाकेबंदी कर हर आने-जाने वाले की तलाशी के साथ कारण जरूर पूटें। जिलों से लगने वाली यूपी की सीमा से आने वालों से भी पूछताछ करें। सम्मेलन में शामिल होने वाले पुलिस बल की व्यवस्था की भी समीक्षा की। वहीं सोशल मीडिया सेल हर प्रतिक्रिया या पोस्ट पर नजर रखे। बाहरी लोगों का शतप्रतिशत सत्यापन किया जाए। गुंडा ऐक्ट, जेल से रिहा, पैरोल पर टूटे और हिस्ट्रीशीटरों को चिह्नित किया जाए, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका न रहे। स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराएं, जिससे समिट का प्रचार-प्रसार हो सके।
छह जोन और 15 सेक्टर में बंटेगा कार्यक्रम स्थल
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि 20 देशों के प्रतिनिधियों को पंतनगर-गडप्पू होकर रामनगर पहुंचना है। इसके लिए एहतियातन दो रूट बनाए गए हैं। साथ ही कार्यक्रम स्थल को 06 जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है। जोन की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी के जिम्मे होगी। जबकि सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था सीओ संभालेंगे।
अलर्ट पर हैं सुरक्षा एजेंसियां
पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराने की जिम्मेदारी नैनीताल और ऊधमसिंह नगर एसएसपी पर है। इसकी मनिटरिंग प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियां कार्यक्रम से कुछ दिन पहले ही रामनगर पहुंच जाएंगी। जो पंतनगर से रामनगर तक के वाहन रूट के साथ कार्यक्रम स्थल का मुआयना करेंगी।