आप ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकार्ताओं ने रविवार को पार्टी कार्यालय पर गन्ने के दामों में बढोत्तरी और किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि 2019 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2022 में देश के अन्नदाता की आय दुगनी हो जाएगी। लेकिन किसानों की आमदनी तो छोड़ो उनको अपनी लागत का मूल्य भी नहीं मिल रहा है। ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले राज्य में आज बिजली सबसे महंगी है। खाद, बीज, पेट्रोल-डीजल हर चीज के दाम आसमान टू रहे हैं। देश का अन्नदाता सड़कों पर है। नरेश शर्मा ने कहा कि बारिश के कारण किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। सरकार को तुरंत मुआवजा देने की घोषणा करने चाहिए। जिलाध्यक्ष संजय सैनी कहा कि जब विधायक निधि बढ़ाने की बात आती हैं तो बीजेपी और कांग्रेस के विधायक एक साथ आ जाते हैं। लेकिन किसानों की सुध लेने को कोई तैयार नहीं है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती, संजू नारंग, पवन धीमान, अंकुर बागड़ी, खलील राणा, खालिद हसन, हरिश्चंद्र, उस्मान मलिक, तबरेज आलम, मनोज कश्यप, फिरोज जमशेद, रवि चौहान, जाकिर हसन, आशीष गौड़, रेखा देवी मौजूद रहे।