किच्छा में झूलेलाल की जयंती पर निकाली शोभायात्रा
रुद्रपुर। झूलेलाल की जयंती पर श्रद्घालुओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने भंडारे का भी आयोजन किया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार सुबह आवास विकास स्थित श्री झूले लाल पार्क में झूले लाल की मूर्ति के सामने पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़, झूले लाल सेवा समिति के अध्यक्ष गुलशन सिंधी और सभासद संदीप भुसरी ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद नगर में झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुए एमपी चौक, डीडी चौक, आवास विकास के बाद गुंजन पैलेस पहुंची। शोभा यात्रा में शामिल बाइक रैली में मौजूद लोगों ने झूलेलाल महाराज के जयकारे लगाए। शोभायात्रा के समापन पर गुंजन पैलेस में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां रविंद्र आयलानी, विष्णु वासवानी, ताराचंद सिंधी, सुंदर साहनी, दिलीप आयलानी, मनोहर लाल माखीजा, देवा सिंधी, विजय बागवानी, टोपन दास रहे।