मेडिकल स्टोर संचालक पर्ची के बिना दवा न दें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण के एंटी ड्रग्स सेल ने मेडिकल स्टोर संचालकों से बिना पर्ची के दवा न देने की अपील की है। सेल ने थलीसैंण नगर पंचायत के बाजार में स्थित मेडिकल स्टोर पर जाकर उन्हें युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने में सहयोग करने का आह्वान किया। मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा गया कि उन दवाओं को जिनका प्रयोग ड्रग्स के रूप में किया जा रहा बिना पर्ची के न दी जाए। साथ ही अगर इस तरह का कोई व्यक्ति उनकी जानकारी में हैं तो उसकी सूचना उपलब्ध कराए ताकि उन्हें काउंसलिंग कर नशे से दूर किया जाए। इस मौके पर एंटी ड्रग्स सेल के नोडल अधिकारी डॉ. विवेक रावत, डॉ. छाया सिंह, डॉ. निर्मला रावत, डॉ. विकास प्रताप सिंह आदि शामिल थे।