चारधाम यात्रा मामले में पुरोहितों का विरोध बिलकुल सही: माहरा
हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चारधाम यात्रा में श्रद्घालुओं की संख्या सीमित करने पर नाराजगी जताई है। मामले में तीर्थ पुरोहितों की ओर से किए जा रहे विरोध को जायज ठहराया है। करन माहरा बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे। यहां विधायक सुमित हृदयेश के आवास पर कुछ देर रुके। विधायक के साथ नैनीताल जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पीसीसी सदस्य सतीश नैनवाल आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए माहरा ने चारधाम यात्रा के लिए श्रद्घालुओं की संख्या सीमित करने, जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम बदलने, राज्य में शराब के दाम कम करने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। कहा कि सरकार श्रद्घालुओं की संख्या कैसे सीमित कर सकती है? ऐसा करने के बजाय सरकार को स्वास्थ्य सुविधाएं, खाने-पीने की सुविधा, रहने के लिए रैन-बसेरे आदि की व्यवस्था यात्रा मार्ग पर करनी चाहिए। लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय श्रद्घालुओं को मंदिर आने से रोक रही है, ये समझ से बाहर है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आस्था के केंद्र जोशीमठ में जो हुआ, उससे सभी आहत हैं। शंकराचार्य के नाम से प्रस्तावित जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम अब अटल बिहारी वाजपेयी करने का प्रस्ताव भी भाजपा सरकार ने भेजा है। लोगों की भावना से खिलवाड़ वही भाजपा कर रही है जो धर्म की बात करती है। कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्घालुओं की संख्या सीमित करने से प्रभावशाली लोगों को ही लाभ मिलेगा, गरीब का नंबर ही नहीं आएगा।