बालक और बालिककाएं समाज के अभिन्न अंग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन पर बाल्मीकि बस्ती पौड़ी में ’’नारी शक्ति उत्सव’’ मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को लैंगिक भेदभाव से होने वाले नकारात्मक प्रभाव के विषयों मं जानकारी दी गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि बालक और बालिकाएं दोनों ही समाज के अभिन्न अंग है, दोनों को शिक्षा और पोषण स्तर पर समान अवसर प्रदान किये जाने चाहिए। इस दौरान 5 महिलाओं को वैष्णवी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा रावत, सामाजिक कार्यकर्ता बलराम बागवानी, सतपाल टांक, शिवचरण बागवानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता, आशा, रूपा, बबीता, मीनाक्षी, मंजू, श्रीमती स्वाति, वर्षा, लक्ष्मी, रजनी, सलोनी, नीलम सहित लगभग 70 प्रतिभागी उपस्थित रहे।