पूर्व सैनिकों ने निकाली आक्रोश रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वन रैंक वन पेंशन में हुए विसंगतियों के खिलाफ गौरव सेनानी एसोसिएशन ने भाबर क्षेत्र में आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान सदस्यों ने विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई।
शुक्रवार को पूर्व सैनिकों ने घमंडपुर क्षेत्र में केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकाली। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनवर सिंह रौथाण ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। जहां गौरव सैनानियों में ओआरओपी-2 में हुए भेदभाव से जवानों में भारी रोष है। ओआरओपी-2 के तहत जेसीओ रैंक तक की पेंशन में बहुत कम बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि, अधिकारी वर्ग की गई गुना पेंशन बढ़ा दी गई है। कहा कि पूर्व में ओआरओपी-1 में भी जवानों के साथ धोखा किया गया था। लेकिन, उस समय जवान व जेसीओ चुप रहे। ओआरओपी-2 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिकों के साथ भी भेदभाव किया गया है। कहा कि जब भी पे कमीशन कमेटी बैठती है उसमे जवान व जेसीओ के प्रतिनिधि भी शामिल किए जाने चाहिए। एसोसिएशन ने जवानों के हित को देखते हुए ओआरओपी व एमएसपी पर पुन: विचार करने की मांग की है। इस मोके पर गिरीश जोशी, राजेंद्र कंडारी, रनणवीर सिंह, खुशाल परिहार, विक्रम सिंह, पूरण सिंह, जयवीर सिंह, सुरमान सिंह, सतीश जोशी, रोशन लाल, नागेंद्र सिंह, मुकेश पोखरियाल, सतपाल बिष्ट, हिम्मत सिंह, कलम सिंह, आलम सिंह, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।