विकास के झूठे सपने दिखा रही भाजपा सरकार : धस्माना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा है भाजपा सरकार जनता को विकास के झूठे सपने दिखा रही है। प्रदेश सरकार विकास कार्य कराने में विफल रही है। कहा कि पिछले आठ सालों से कोटद्वार, लैंसडाउन व यमकेश्वर सहित अन्य विधान सभाओं में हो रहे विकास कार्यों को प्रदेश सरकार ने या तो रोक दिया है या अवरूद्ध करा दिया है।
सोमवार देर शाम कोटद्वार के एक होटल के सभागार में आोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों के हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर प्रदेश सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। कहा कि गैरसैण में हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में मुख्य भवन और सचिवालय का निर्माण कार्य कराया गया था, वर्तमान प्रदेश सरकार ने उससे आगे एक इंच भी निर्माण कार्य नहीं कराया है। कहा कि गैरसैण सत्र में जनहित के मुद्दों पर चर्चा ही नहीं होती और सत्र को भी पहले ही समाप्त कर दिया जाता है। वहीं भाजपानीत केंद्र सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता की बौखलाहट में अनुचित कदम उठा रही है, जिसका विरोध जारी रखा जायेगा। प्रेस वार्ता में पूर्व राज्य मंत्री विजयनारायण सिंह, अमित राज सिंह, बलबीर सिंह और गुड्डू सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।