विवि प्रशासनिक भवन और परिसर बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाए
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर एवं प्रशासनिक भवन में छात्रों को हो रही समस्याओं के समाधान को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम परिसर एवं प्रशासनिक भवन में बायोमैट्रिक मशीन लगाए जाने की मांग की। जिससे विवि में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों में सुधार आ सके। उन्होंने परिसर एवं प्रशासनिक भवन में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समय पर उपस्थित न होने का आरोप लगाया। कहा इससे छात्रों को भारी दिक्कतें हो रही हैं।
विवि के छात्र प्रतिनिधि व एबीवीपी के जिला संयोजक अमन बल्लभ पंत, नगर मंत्री दीपक चौधरी, जसवंत राणा ने कुलसचिव से वार्ता में कहा कि विवि की एंबुलेंस सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त होने से विवि के पास अब एबंलेंस नहीं है, कहा इसकी शीघ्र व्यवस्था कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि विवि में प्रैक्टिकल लैब की स्थिति ठीक नहीं हैं, लैब में पानी लीकेज की समस्या से छात्रों को भारी दिक्कतें होती हैं, लैबों में उपकरण भी नहीं हैं। कहा एसीएल हॉल में सफाई की व्यवस्था सुचारू कराने की मांग कई बार कर दी गई है। बावजूद स्थिति जस की तस है। उन्होंने एमपीएड के लिए बस लगाए जान, एनएसएस कैंप के लिए फंड की व्यवस्था किए जाने की मांग भी की। कहा यदि मांग पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। (एजेंसी)