केरल ने मेजबान उत्तराखंड को 6-2 से हराया
हल्द्वानी। 27वीं हीरो सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबल चौंपियनशिप जारी है। गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में केरल ने मेजबान उत्तराखंड व चंडीगढ़ ने मिजोरम को हराकर प्रतियोगिता में मजबूत पकड़ बना ली है। अल इंडिया फुटबल फेडरेशन की ओर से चौंपियनशिप 6 राज्यों में 6 ग्रुप में कराई जा रही है। ग्रुप 2 के मुकाबले उत्तराखंड स्टेट फुटबल एसोसिएशन की ओर से गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 अप्रैल तक खेले जाएंगे। गुरुवार को चौथे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में केरल ने उत्तराखंड को 6-2 के अंतर से हराया। वहीं, दूसरे मुकाबले में चंडीगढ़ ने मिजोरम को 6-1 से हराया। निर्णायकों में मयंक पांडे, संजय, उमेश, रोहित, शुवांकर दास,ाषिकेश रंगराव, सुकांता और संदीप दास रहे। यहां मुख्य अतिथि प्राइड अस्पताल के एमडी अनिरुद्घ पाठक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, आयोजक सचिव आरिफ अली, पूर्व जिला खेल अधिकारी अख्तर अली, निधी बिंजोला, पूनम मेहता, जीवन सिंह बिष्ट, दिनेश कुमार सिंह, दलवीर सिंह, पीताम्बर भट्ट, सलीम आदि मौजूद रहे।