शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाना हम सभी की जिम्मेदारी
हमारा कूड़ा हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम ने आमजन से शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में सहयोग की अपील की है। कहा कि हम सभी को अपने घर व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। इस दौरान नगर निगम कर्मी व स्थानीय लोगों ने स्वच्छता मशाल मार्च भी निकाला।
शुक्रवार को नगर निगम की ओर से नजीबाबाद चौराहे से प्रेक्षागृह तक मशाल मार्च निकाला गया। मशाल मार्च में निगम कर्मियों के साथ ही स्थानीय महिलाओं व विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया। इसके उपरांत प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ महापौर हेमलता नेगी व नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। महिलाओं व स्कूली बच्चों ने स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कीर्तन मंडलियों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक शहरवासी की है। हमें अपने आसपास कहीं भी गंदगी जमा नहीं होने देनी है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने आमजन से पालीथिन के उपयोग को भी बंद करने की अपील की। कहा कि इससे पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान पहुंचता है। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त अजहर अली, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, पार्षद प्रवेंद्र रावत, सुखपाल शाह आदि मौजूद रहे।