अमीन को हटाने को लेकर एसडीएम से मिले किसान
हरिद्वार। सेवा भारती के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि अभावग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों को संस्कार देने से समाज तथा देश की उन्नती में बच्चों की सहभागिता बढ़ती है। सीडीओ और सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र पाल रावत ने सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले प्रमुख समाज सेवियों तथा सांस्तिक प्रस्तुती में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्त किया। क्रिस्टल वर्ल्ड पार्क में आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने उत्तराखंड के लोक गीतों और देश भक्ति के गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रांतीय संरक्षक एमसी काला ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों को विभिन्न माध्यमों से अपना ज्ञानवर्धक करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। विभिन्न सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले ज्ञानेश अग्रवाल, ड़ दीपक कुमार, लाल सिंह चौधरी, विनोद, रजनी गोयल, मधुबाला गर्ग को सम्मानित किया। हरिद्वार नगर अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, जिला अध्यक्ष ड़ अजय पाठक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हरिद्वार नगर सचिव ड़ महेंद्र सिंह असवाल ने किया। इस अवसर पर जगदीश लाल पाहवा, धर्मानंद कडंवाल, दिनेश चंद्र सकलानी, एसके गर्ग, ओमप्रकाश डूडेजा, सुधांशु वात्स, सुनीता भट्ट, सुभाष चंद्र हंस, ललित पांडे, सीमा चौहान, एमके अग्रवाल, सतीश चंद आदि मौजूद रहे।