चारधाम यात्रा कर सकुशल वापसी पर ट्रेवल व्यवसायियों ने किया स्वागत
हरिद्वार। ट्रैवल एसोशिएशन के संघठन मंत्री अनूप मनोचा के रेलवे रोड़ स्थित रितिका ट्रैवल से मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से आये सौरभ सोनी सहित 6 यात्रियों के दल का आज सुबह चारधाम यात्रा कर सकुशल वापसी पर ट्रेवल व्यवसायियों ने स्वागत किया। यात्रियों का स्वागत करने के लिए प्रशाशन की तरफ से जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नॉटियाल भी मौजूद रही ।पर्यटन अधिकारी ने यात्रियों का स्वागत करते हुऐ कहाँ की यात्रा की शुरुआत अच्छी हुई है पर्यटन को बढ़ाने के लिए जल्द ही व्यवसायियों के सुझाव लिए जाएंगे ताकि कोरोना के कारण हए नुकसान से व्यवसायियों को उभरने में मदद मिले।
तीर्थ यात्री सौरभ सोनी जो उत्तर प्रदेश से आये है उन्होंने बताया कि हमें यात्रा में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही हुई और सभी जगह दर्शन भी बहुत अच्छे हुए है द्य हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा के आज यात्रा से सकुशल वापिस आये यात्रियों से मिलकर सभी व्यवसायियों के खुशी की लहर है। साथ ही सरकार से नाराजगी भी है सरकार पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों की लगातार अनदेखी कर रही है। सरकार को हमारी मांगो पर ध्यान देते बहुत वाहनों का दो साल का टेक्स एक साल इंश्योरेंस व बैंक किश्तों को लेकर सोचना चाहिए ताकि व्यवसायियों को कुछ राहत मिलें। एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा के हमने आज तीर्थ यात्रियों की सकुशल वापसी पर माँ गंगा जी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही सरकार से मांग करते है कि वह उत्तराखंड के चारधाम आने वाले यात्रियों को कोविड का टेस्ट की सुविधा फ्री करनी चाहिए व यात्रा पर आने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन भी अलग व सरल करने के साथ पर्यटन मंत्रालय द्वारा पूरे देश मे यात्रा का प्रचार करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री यहाँ आये व कमीशन पर काम करने वाले व्यवसायियों को भी राहत पैकेज दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर अनूप मनोचा, राजू मनोचा,गिल्लू मनोचा, धर्मेंद्र मिश्रा, सूरज शर्मा, विकास शर्मा, सुरेन्द्र जैन,चंद्रकांत शर्मा, कपिल अरोड़ा, जॉनी अरोड़ा, जसवीर राणा, भवन गोस्वामी, आशीष पन्त, निर्मल ढिल्लन, अश्वनी चौहान आदि व्यवसायी मौजूद रहे।