खेत में मिला गुलदार का क्षत-विक्षत शव
अल्मोड़ा। आपसी संघर्ष में एक मादा शावक की मौत हो गई। शावक क्षत-विक्षत हालत में झिलोली गांव के एक खेत में मिला। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम कराया। बुधवार को झिलोली गांव के एक खेत में ग्रामीणों ने एक गुलदार का क्षत-विक्षत शव देखा। जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने औपचारिकता पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा। वन दरोगा हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि शावक करीब एक मीटर 36 इंच लंबा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों काफी तादात में गुलदार दिखाई दे रहे है। यह गुलदार भोजन की तलाश में आदम बस्तियों की ओर आते है। इसी दौरान संघर्ष हुआ होगा और इस शावक की मौत हो गई होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यालय भेज कर मृत शावक का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। वहीं क्षेत्रवासियों ने कहा कि गुलदार का आतंक बढ़ते जा रहा है। वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की ताकि उनके बच्चे, मवेशी सुरक्षित रह सके। अक्सर यहां पर गुलदार दिखाई दे रहे हैं। शाम होते ही वह घरों के अंदर दुबक रहे हैं। बच्चों को बिना साथ के बाहर नहीं जाने देते हैं।