गुलदार ने बुजुर्ग को बनाया निवाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डल्ला में गुलदार ने एक बुजुर्ग को अपना निवाला बना दिया। शाम तक गुलदार बुजुर्ग के शव के आसपास घूमता रहा। सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण वीरेंद्र सिंह उम्र (64) गुरुवार शाम अपनी गौशाला में जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में झाड़ियों के पीछे घात लगाकर बैठे गुलदान ने उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन, गुलदार बुजुर्ग के शव के समीप ही घूमता रहा। देर शाम हुई घटना के बाद वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी। वहीं, ग्रामीणों ने क्षेत्र में हुई इस घटना पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि गांव के आसपास घूम रहे गुलदार की शिकायत वह कई बार वन विभाग से कर चुके थे। लेकिन, विभाग ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा अन्य ग्रमीणों को भी गुलदार का भय बना हुआ है।