युवा समाज एवं देश के हित में कार्य करें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल द्वारा विकास क्षेत्र दुगड्डा के हल्दूखाता, कोटद्वार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने युवाओं को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान को बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है एवं हमें लोकतंत्रात्मक संविधान दिया है। हमें अंबेडकर के विचारों को भी अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस मौके पर कटिंग एवं टेलरिंग प्रशिक्षिका किरन देवी ने बताया कि जिस प्रकार डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा अनेकों सामाजिक कार्य किए गए है उसी प्रकार युवाओं को भी समाज एवं देश के हित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका ज्योति, नेहरू युवा मंडल हल्दूखाता से शिवानी नेगी, शिवानी, प्रिया, भारती, सोनाली आदि मौजूद रहे।