अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को श्रद्घांजलि दी
अल्मोड़ा। फायर स्टेशन अल्मोड़ा में शुक्रवार को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। सेवा दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्घांजलि दी और साल 2022 में शहीद हुए फायर सर्विस कर्मियों के नाम पढ़े गये। शहीदों के योगदान और सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सीओ अपरेशन ओशिन जोशी ने अग्नि सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई ने बताया कि 1944 में मुंबई में जहाज में अचानक आग लग गई थी। अग्निकांड के दौरान हुए विस्फोट में अग्निशमन का कार्य करते कई कर्मचारी शहीद हो गए थे। तब से उन शहीदों की याद में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है।