ग्रामीणों ने लगाया झूठी शिकायत करने का आरोप
चम्पावत। क्वैराला घाटी के ग्रामीणों ने छतकोट-पाली सड़क की गुणवत्ता को लेकर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। अमकड़िया की प्रधान सुनीता देवी, पुष्कर पांडेय, लालमणी ने बताया कि कुछ लोगों ने छतकोट-पाली सड़क में खराब गुणावत्ता की शिकायत की थी। बताया कि शिकायती पत्र में ग्रामीणों के नाम फर्जी तरीके से डाले गए थे। कहा कि गलत तरीके से ग्रामीणों का नाम डालने से उनकी छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की है। ज्ञापन में माधवानंद, चिंतामणी, पानदेव, मोहन चंद्र जोशी, दीपक जोशी, दिनेश चंद्र, हेम जोशी, हेमा, पीसी जोशी, भुवन चंद्र आदि के हस्ताक्षर हैं।