– महानगर कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय पर किया गोष्ठी का आयोजन
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस और जिला कांग्रेस हरिद्वार ने आंबेडकर जयंती पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया। महानगर कांग्रेस ने सुभाष घाट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आंबेडकर जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस के एससी एसटी विभाग ने कनखल स्थित आश्रम में केक काटकर बच्चों के साथ आंबेडकर जयंती को मनाया। टिबड़ी स्थित आंबेडकर पार्क में जमा हुए कांग्रेसजनों ने भी बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाया। महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि बाबासाहेब ने देश को संविधान के रूप में लोगों को जीने का अधिकार दिया। हम उनकी जयंती के अवसर पर यह संकल्प लेते हैं कि उनके दिखाए मार्ग पर चलने का काम करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि हम कांग्रेसजन यह संकल्प लेते हैं कि बाबासाहेब ने संविधान के माध्यम से गरीब , मजदूर, शोषितों को जो अधिकार दिलाने का काम किया, उसको और मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर, राजवीर सिंह, विरेंद्र श्रमिक, बीएस तेजियान, विमल शर्मा,शुभम जोशी, ओम मलिक, रिषभ वशिष्ठ, नितिन यादव, नरेश चनयाना, कैलाश प्रधान, दीपक कोरी, रवि ठाकुर, याज्ञिक वर्मा, निखिल सौदाई, सत्यम शर्मा, अमित नौटियाल, रणवीर शर्मा, वेदांत उपाध्याय, आर्यन राठौर, करण सिंह राणा, विकास चंद्रा, गोविंद निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वाल्मीकि आश्रम में भी आयोजन
कनखल के वाल्मीकि आश्रम में जिला कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस के एससी एसटी विभाग के संयुक्त नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती केक काटकर मनाई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव चौधरी, वरष्ठि नेता ओपी चौहान, राजवीर चौहान, एससी एसटी विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन ने कहा कि सरकार जिस तरीके से संविधान को खत्म करने पर तुली हुई है लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करेंगे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएस तेजियान, अशोक तेश्वर, अमित नौटियाल, कैलाश प्रधान, बृजमोहन बर्थवाल आदि साथियों ने भी संबोधित किया । इसके अलावा टिबड़ी स्थित आंबेडकर पार्क में भी जयंती मनाई गई। कांग्रेस के पूर्व दर्जाधारी ड़ संजय पालीवाल, विधायक रवि बहादुर, मेयर अनिता शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश सचिव अनिल भास्कर, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, मनोज जाटव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, विकास चंद्रा,जतिन हांडा राजेंद्र श्रीवास्तव, अंकुर सैनी,रविश भटिजा,हिमांशु बहुगुणा,पार्षद जफर अब्बासी, पार्षदत हसीनअंसारी, दिनेश पुंडीर,शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र एडवोकेट,चौ गुलबीर सिंह,नवेज अंसारी,मनोज सैनी आदि उपस्थित रहे।