पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा शव
हल्द्वानी। भियाल गांव नाथुवाखान में हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय करंट लगने से जान गंवाने वाले लाइनमैन का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। ऊर्जा निगम की ओर से परिजनों को 80 हजार रुपये तत्कालीन मदद मुहैया करायी गई है। भियाल गांव नाथुवाखान में शुक्रवार दोपहर में हाईटेंशन लाइन पर काम करने के दौरान राजेंद्र प्रसाद (38) पुत्र प्रेम राम की करंट लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता राजीव चक्रवर्ती व उपखंड अधिकारी मनोज तिवारी ने बताया था कि हादसे की जगह पर दो फीडर मुक्तेश्वर व सुयालबाड़ी हैं। लाइनमैन ने मुक्तेश्वर वाले में फीडर पर शटडाउन मांगा था पर वह सुयालबाड़ी वाले फीडर पर चढ़ गए। इस कारण यह हादसा हुआ है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बिजली ठेकेदार गोपाल भट्ट ने बताया कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिलवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। ऊर्जा निगम के एसडीओ मनोज तिवारी ने बताया कि परिवार को विभाग की ओर से 80 हजार रुपये तात्कालिक सहायता दी गई है। जांच के बाद 3 लाख 80 हजार रुपये परिजनों को दिए जाएंगे।