बोट स्वामियों ने की समस्याओं के समाधान की मांग
नई टिहरी। टिहरी झील में बोटों संचालन करने वाले बोट स्वामियों ने बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रशासन और टाडा से कोटी कालोनी बोटिंग प्वाइंट पर पर्यटकों के लिये जरुरी सुविधाएं उपलब्ध करने की मांग की है। सोमवार को श्री गंगा भागीरथी बोट संचालक के पूर्व अध्यक्ष लखबीर चौहान की अध्यक्षता में कालोनी बोटिंग प्वाइंट पर बोट संचालकों ने बैठक की। उन्होंने टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) से बोटिंग प्वाइंट पर पर्यटकों के लिये शौचालय, प्रतीक्षालय, चेंजिंग रुम,एटीएम आदि की सुविधा उपलब्ध करने की मांग की है। कहा गर्मियों के मौसम में टिहरी झील में अच्छी संख्या में पर्यटक आता तो है, लेकिन असुविधाओं के चलते वह दोबारा झील की ओर रुख नहीं करता है। बताया टाडा ने कोटी कालोनी में 110 लोगों को बोटिंग संचालन के लाइसेंस दिए हैं। लेकिन बोटिंग प्वाइंट पर पर्यटकों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। कहा कि झील के जिन स्थानों पर नये बोटिंग प्वाइंट खोलने की मांग हो रही है, उन सभी स्थानों पर पहले पर्यटकों और बोट संचालकों को प्रशासन और टाडा पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराये। जिससे पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो। बोट स्वामियों ने टाडा और प्रशासन से उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।
बैठक में मनीष रावत, जितेंद्र नेगी, आशीष रावत, सौरभ पंवार, गौरव पंवार, जयपाल, राहुल, मनोज रावत, शीशपाल रावत मौजूद थे।