चीनी मिल गेट पर पक्की दुकानें बनाने की मांग उठाई
काशीपुर। नादेही चीनी मिल गेट के दुकानदारों ने जीएम विवेक प्रकाश को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने मिल गेट पर 40 पक्की दुकानों का निर्माण कराने की मांग की । मंगलवार को खोखा स्वामियों कहा वे 50 वर्षों से लकड़ी के खोखे में दुकानें लगाकर आजीविका चला रहे हैं। वह खेतिहर मजदूर हैं। उनकी आय का अन्य कोई स्रोत नहीं है। प्रदेश की सभी चीनी मिलों के गेट पर मिल प्रशासन ने दुकानें बनवाई हैं। नादेही चीनी मिल के गेट पर कोई भी पक्की दुकान नहीं है। कहा लोक निर्माण विभाग ने उन्हें नोटिस देकर खोखे हटाने को कहा है। उन्होंने कहा दुकानों के निर्माण के लिए दुकानदार अग्रिम जमानत राशि तक देने को तैयार हैं। कहा दुकानों का निर्माण होने से चीनी मिल की आय बढ़ेगी। यहां राजेंद्र सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, रफीक अहमद, फिरासत हुसैन, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, विनीत कुमार, साजिद हुसैन, छोटेलाल, अरमान, फिरासत, रजत कुमार, सुभाष चंद्र रहे।