आवारा पशुओं से राहगीर परेशान
पिथौरागढ़। सड़कों में खुलेआम घूमते लावारिस पशुओं के जमावड़े से राहगीर परेशान हैं। कई बार लोगों की मांग के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि लावारिस पशुओं की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाए। लावारिस जानवरों ने किसानों की खेती भी बर्बाद कर दी है। कई बार सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को भी इन पशुओं के सड़क से नहीं हटने से दिककत का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने नगर पंचायत से लावारिस पशुओं को गोशाला में डालने और सड़क में खुला छोड़ रहे पशुपालको के खिलाफ भी कारवाई करने की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने कहा चौकोडी के डोलना के जंगल में गोशाला बनाने के लिए 2 नाली जमीन मिली है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि स्वीति मिलने के बाद लावारिस पशुओं के लिए गोशाला का निर्माण किया जाएगा।