यूपी की तर्ज पर मंडी शुल्क वसूल करे सरकार
काशीपुर। राइस मिलर्स एसो़ने यूपी की तर्ज पर मंडी शुल्क लेने की मांग करते हुए सीएम को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को सौंपा। सोमवार को राइस मिलर्स एसो़ अध्यक्ष मनोज कांबोज ने कहा यूपी में प्रसंस्करण इकाइयों से मंडी शुल्क एक प्रतिशत और विकास सेस 0़5 प्रतिशत (कुल 1़5 प्रतिशत) लिया जा रहा है। जबकि किसानों से सीधी खरीद करने पर शुल्क से टूट प्रदान की गई है। कहा उत्तराखंड के मिलर्स यूपी से गेहूं या धान खरीदकर लाते हैं तो उसे पहले डेढ़ प्रतिशत शुल्क यूपी में देना पड़ता है। धान से बने चावल पर राज्य में ढाई प्रतिशत मंडी शुल्क वसूला जाता है। उन्हें कुल 4 प्रतिशत शुल्क देना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने सरकार से यूपी की तरह ही राज्य में नियम कानून लागू करने की मांग की है। यहां निकेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मुजफ्फर अली, निर्मल सिंह, विकास अग्रवाल, अकील अहमद, विकास छाबड़ा, ब्रजनंदन अग्रवाल, फखरूद्दीन, असलम रहे।