पेंशन विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिकों ने शुरू किया धरना
वन रैंक, वन पेंशन में आई विसंगतियों को दूर करने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वन रैंक, वन पेंशन मेंआई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने सांकेतिक धरना शुरू कर दिया। पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार से जल्द पेंशन विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई। कहा कि पूर्व सैनिकों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोमवार को पूर्व सैनिक तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने दो दिवसीय धरना शुरू किया। समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में वन रैंक, वन पेंशन में बहुत अधिक विसंगतियां हैं, इस कारण पूर्व सैनिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। समान रैंक एवं समान सेवाकाल होने पर पेंशन में भिन्नता होने पर पेंशनर के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पेंशन विसंगतियों को दूर करना चाहिए। कहा कि इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए समिति की ओर से दो दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। मौके पर केंद्र सरकार से वन रैंक, वन पेंशन में सभी सैनिकों के लिए फिटमैंट फैक्टर बराबर करने व सर्विस पे के अनुसार विधवा पेंशन दिए जाने सहित अन्य विसंगतियों को दूर करने की मांग की गई। धरना स्थल पर राजेश सिंह बिष्ट, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेन्द्र मोहन धस्माना, दौलत सिंह रावत, कुबेर सिंह जलाल, प्रमोद सिंह रावत, जनार्दन प्रसाद बुड़ाकोटी, नन्दन सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, अनुसुया प्रसाद सेमवाल, मेहरबान सिंह चौहान, मदन सिंह नेगी, बलवान सिंह रावत और सुरेश सिंह गुसाईं सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।