चम्पावत। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार करके सीआरपीसी का नोटिस दिया है। इन साइबर अपराधियों ने चम्पावत के लोगों से अनलाइन ठगी की है। एसपी देवेंद्र पींचा ने साइबर अपराधियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर सेल चम्पावत, टनकपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए लोकेशन खंगाली। जो पश्चिम बंगाल की प्राप्त हुई। इसके बाद टीम गठित कर आरोपियों का सुराग लगा लिया गया। बताया कि तीनों पश्चिम बंगाल निवासी गुरुग सांव पुत्र राजेश सांव, बीना सांव पत्नी राजेश सांव और शबनम बेगम पुत्री शेख पांचू को बंगाल जाकर गिरफ्तार कर सीआरपीसी का नोटिस दिया गया है। पुलिस टीम में ललित पांडेय, मनोज बेरी, रविंद्र गिरी, मीनाक्षी नौटियाल, बिहारी लाल कुशवाहा, रितेश बोहरा, सद्दाम हुसैन आदि रहे।