महिला परीक्षक से सहकर्मी ने की अभद्रता, जांच शुरू
काशीपुर। महिला प्रवक्ता ने डीएचई के रूप में कार्यरत एक मूल्यांकन परीक्षक पर उत्तर पुस्तिकाओं के साथ टेड़छाड़ और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सुभाषनगर निवासी एक महिला जसपुर के इंटर कलेज में प्रवक्ता हैं। मूल्याकंन परीक्षक के तौर पर उसकी ड्यूटी जीजीआईसी में लगी है। आरोप है डीएचई के रूप में कार्यरत परीक्षक उनकी जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं में टेड़छाड़ कर देता है। बताया 23 अप्रैल को भी उसने उसकी टेबल से अंग्रेजी की चार कापियां उठाकर अपनी टेबल पर रख लीं। मना करने पर आरोपी ने उसके साथ अभद्रता की। इसकी शिकायत उसने स्कूल की प्रधानाचार्या से की। परेशान होकर वह 24 अप्रैल को मूल्यांकन के लिए भी नहीं जा सकी। इधर, तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।