अल्मोड़ा। लंबित मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर फार्मासिस्टों का चरणबद्घ आंदोलन जारी है। नाराज फार्मासिस्टों ने बुधवार को भी बाह में काला फीता बांधकर विरोध जताया। सरकार पर कर्मचारियों की उपेक्षा का भी आरोप फार्मासिस्टों ने लगाया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की भी चेतावनी दी। फार्मासिस्टों ने कहा कि लंबे समय से 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर विभिन्न माध्यमों से शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके है। लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि इन दिनों फार्मासिस्ट बाह में काला फीता बांधकर पूरे मनोयोग से काम कर रहे है। लेकिन इसके बावजूद उनकी मांगों पर कोई कार्यवाहीं नहीं की जा रहीं है। जिस वजह से कर्मचारियों के अंदर आक्रोश पनप रहा है। कहा कि अब मजबूरन कर्मचारियों को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रहीं है। एक स्वर में कर्मचारियों ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यहां डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष डीके जोशी, रजनीश जोशी, मनोज पांडे, श्याम लाल, जेएस देवड़ी, जेएस मनराल, वीडी साह, पवन जोशी, चंपा, श्वेता सैनी, डीएन जोशी, आर भोज समेत जिला, महिला, बेस और सीएमओ कार्यालय में तैनात फार्मासिस्टों ने बाह में काला फीता बांध विरोध जताया।