आकाशीय बिजली ने उड़ाई जमीन की बिजली
बागेश्वर। आकाशीय बिजली ने एक बार फिर जमीन की बिजली उड़ा दी है। इस कारण गरुड़, कांडा, दुग-नाकुरी तहसील में गुरवार की रातभर बिजली गुल रही। लोगों ने बिजली के अभाव में रात काटी। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को उठानी पड़ी। जहां शादी-विवाह के कार्यक्रम चल रहे हैं। कार्यक्रम में पहुंचे मेहमान भी हलकान रहे। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे कांडा, दुग नाकुरी तहसील की बिजली गुल हो गई, जो शुक्रवार के अपराह्न दो बजे बहाल हुई। 21 घंटे बिजली नहीं आने से अधिकतर लोगों के मोबाइल फोन बंद हो गए हैं। फोन बंद होने से लोग अपने प्रवासियों से बात तक नहीं कर पाए। शादी-विवाह में शामिल होने महानगरों से आए लोग अपने घर तक बात नहीं कर पाए। इससे उनकी चिंता बढ़ गई। कई स्थानों पर पेयजल व सिंचाई पंपिंग योजना ने काम नहीं किया। बिजली से चलने वाले उपकरण बंद रहे। आटा चक्की, धान कुटाई व तेल पिराई मशीन शोपीस बने रहे। लोगों का कहना है कि दुग-नाकुरी, कांडा क्षेत्र में आए दिन बिजली का संकट रहता है। उन्होंने विभाग से स्थायी समाधान की मांग की है। इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि घिंघारूतोला के बपास मेन लाइन में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। उसे दूर कर दिया है। दो बजे आपूर्ति सुचारू हो गई है।