भेल में शहीद श्रमिकों को श्रद्घांजलि अर्पित की
हरिद्वार। मजदूर दिवस पर सोमवार को हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन की ओर से निफ्टू के यूनियन कार्यालय पर एक मई 1886 में शिकागो में शहीद श्रमिकों एवं भेल की उन्नति में शहीद हुए श्रमिकों को श्रद्घांजलि अर्पित की गई। उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मिनट का मौन रखा गया। यूनियन के अध्यक्ष रामयश सिंह ने कहा कि एक मई 1886 में शिकागो के श्रमिकों ने अपना बलिदान देकर मजदूरों के हितों के लिए जो श्रम कानूनों को बनवाया। वह आज की मौजूदा सरकार मजदूरों के हितों की रक्षा वाले कानूनों में संसोधन करने में लगी हुई है। कहा कि काम के आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम कराया जा रहा है। यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि भेल प्रबंधन पिछले कईं वर्षों से मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती कर रही है। इस अवसर पर रवि कश्यप, वीरेंद्र सिंह भदौरिया, मोहित शर्मा, बलवीर सिंह रावत, प्रह्लाद चौहान, अरविंद कुमार, भवानी प्रसाद, राकेश मालवीय, नवीन गिरी, मोहित शर्मा, सतेंद्र सिंह, जागेश चंद्र पाल, संजय सिंह, संदीप जोशी आदि मौजूद थे।