यूओयू ने 40परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका, 1 परीक्षार्थी 3साल के लिए बैन
हल्द्वानी। परीक्षाओं में नकल करने वालों पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने कार्रवाई की है। 40 परीक्षार्थियों के रिजल्ट पर रोक लगाई गई है, वहीं एक परीक्षार्थी को 3 साल के लिए विवि की परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यूओयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो़ सोमेश कुमार की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि शीतकालीन सत्र जून-2022 की अगस्त और सितंबर माह में वार्षिकध्सेमेस्टर परीक्षाएं कराई गई थीं। बीए, बीएससी, एमए समेत विभिन्न कक्षाओं के अलग-अलग विषयों की परीक्षा में 40 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था। इन सभी के परीक्षाफल पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सत्र जून-2022 में बीए की परीक्षा में एक परीक्षार्थी को अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़ा गया था। जिसके चलते उस पर अगले 3 साल तक विवि की किसी भी परीक्षा में शामिल न हो पाने का प्रतिबंध लगाया गया है।