वरिष्ठ नागरिक संगठन ने प्रस्तुत किया आय-व्यय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: वरिठ नागरिक संगठन की ओर से आयोजित अद्र्धवार्षिक सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को साबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया।
देवी रोड़ स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित सम्मेलन का आरंभ संगठन अध्यक्ष पी एल खंतवाल, महासचिव रिपुदमन बिष्ट, कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल और संरक्षक मंडल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने पिछले छह माह के आय-व्यय का व्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि संगठन की ओर से जनहित के कार्यों के अंतर्गत संचालित हो रहे फिजियोथैरेपी सेंटर की रिपोर्ट अभी तक संतोषजनक है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का नाम मात्र के शुल्क पर लाभ उठा रहे हैं। मौके पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए समय-समय पर साइबर क्राइम से बचाव के लिए सेमीनार आयोजित करने, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और इस पर जागरूकता अभियान चलाने और आम जन के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित करने पर भी चर्चा की गई। सम्मेलन में रघुवीर सिंह, एस पी थपलियाल, डा. एन पी पोखरियाल, शिव प्रसाद कुकरेती, प्रवेश नवानी, राजेंद्र सिंह बिष्ट और विनोद नेगी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।